Raksha Bandhan Images – Happy Raksha Bandhan Status – Quotes

Raksha Bandhan Images - Happy Raksha Bandhan Status - Quotes

 Raksha Bandhan Images 

राखी या रक्षा बंधन एक हिंदू त्योहार है जो साल में एक बार आता है। यह विशेष रूप से भाइयों और बहनों के लिए एक त्यौहार है और भारत और पश्चिमी देशों जैसे संयुक्त राज्य और यूनाइटेड किंगडम में बहुत अच्छी तरह से मनाया जाने वाला है, जहां हिंदू रहते हैं। यह पूरे भारत में एक दिन की संघीय छुट्टी है।Happy Raksha Bandhan Quotes
यदि हाँ तो आप सही जगह पर हैं। रक्षा बंधन एक हिंदू त्योहार है जिसे भारत के विभिन्न हिस्सों में माना जाता है और मनाया जाता है। इसी के साथ यह मॉरीशस और नेपाल में भी मनाया जाता है। यह त्योहार भाई की बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शाता है, राखी का त्योहार प्राचीन काल से मनाया जाता है। रक्षा बंधन 2020 कोट्स। हर साल इस दिन, बहनें अपने भाइयों की कलाई पर एक धागा या ताबीज बांधती हैं। उनके पास विशेष रूप से सजी हुई पूजा की थाली है जिसमें तेल, राखी, सूखे चावल और मिठाइयाँ होती हैं। एक बहन अपने भाइयों से सुरक्षा और खुशी का आशीर्वाद लेती है। बदले में, भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार और पैसे भेंट किए। ये अनुष्ठान दिन के सुबह के घंटों में किया जाता है। जब भाई-बहन एक-दूसरे से बहुत दूर हो जाते हैं, तो वे राखी एसएमएस भेजते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएँ देते हैं और एक-दूसरे की सलामती की दुआ करते हैं।
Happy Raksha Bandhan Status in Hindi – Messages in Hindi Font , Happy Raksha Bandhan (Rakhi) 2021, रक्षाबंधन शुभकामनाएं 2021, हैप्पी रक्षाबंधन 2021, राखी पर हार्दिक शुभकामनाएं , रक्षाबंधन शायरी हिंदी, Facebook , Instagram, Whatsapp.

couponwithdeals.com

Raksha Bandhan images
Raksha Bandhan images
Raksha Bandhan 2021
Raksha Bandhan 2021
Raksha Bandhan Status
Raksha Bandhan Status
Happy Raksha Bandhan
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Quotes For Sister
Raksha Bandhan Quotes For Sister
Raksha Bandhan Quotes For Brother
Raksha Bandhan Quotes For Brother
Raksha Bandhan Greetings
Raksha Bandhan in Hindi
Raksha Bandhan in Hindi
Raksha Bandhan Status
Raksha Bandhan Status

रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनायें I Raksha Bandhan Quotes and Wishes

याद है हमें हमारा वो बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार, और
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बन्धन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

अगर एक बहन के पास एक भाई है तो वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है।

बहन वो होती है जो माँ और दोस्त दोनों बन कर भाई से रिश्ता निभाती है।

भाई वो होता है जो अपनी बहन का एक बाप की ज़िम्मेदारी और दोस्त सा बन ख्याल रखता है।

 Raksha Bandhan Status for Brother in Hindi 

सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना, जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना। 

दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना, तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना  ।

रेशम की डोरी फूलो का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार, बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में कितना है प्यार।

 Raksha Bandhan Status in Hindi 

खुशकिस्मत होती है वो बहन

जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है

हर परेशानी में उसके साथ होता है

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

Happy Rakshabandhan

राखी का त्योहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो
Happy Raksha Bandhan

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
Happy Raksha Bandhan

 Raksha Bandhan Quotes in Hindi 

Beautiful Happy RakshaBandhan images of brother and sister with wishes in Hindi

आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार
Happy Raksha Bandhan

साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

 Raksha Bandhan Quotes in Hindi 

हल्दी है तो चन्दन है
राखी है तो रिश्तों का बन्धन है
Happy Raksha Bandhan

लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

 Raksha Bandhan Quotes in Hindi 

Beautiful Happy RakshaBandhan images of brother and sister with wishes in Hindi

चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

 Raksha Bandhan Status 

रक्षाबंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है
Happy Raksha Bandhan

कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है
होली Colorful होती है , दिवाली light full होती है और राखी है जो Powerful Relationship होती है.. happy raakhi

 Raksha Bandhan Quotes 

रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में …

Happy Raksha Bandhan to my dearest brother!!

Beautiful Happy RakshaBandhan images of brother and sister with wishes in Hindi

राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर
याद है हमारा वो बचपन , वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार।

 Rakhi Shayari Image Hindi 

ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार। Happy Raksha Bandhan

 Raksha Bandhan Shayari in Hindi 

फूलों का तारों का सब का कहना है। .
एक हज़ारों में मेरे भईया हैं
लव यू अलॉट Happy Raksha Bandhan

Beautiful Happy RakshaBandhan images of brother and sister with wishes in Hindi

साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार।,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार ,
Happy Raksha Bandhan to all !!

 Rakhi messages for Sister 

चन्दन की डोरी ,फूलों का हार ,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..
सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Raksha Bandhan Shayari In Hindi

रिश्ता हम भाई बहन का ,
कभी खट्टा कभी मीठा ,
कभी रूठना कभी मनाना ,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा ,
कभी रोना और कभी हसाना ,
ये रिश्ता है प्यार का ,
सबसे अलग सबसे अनोखा

राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रुपये हज़ार दो

गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं ,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ
जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है

 Raksha Bandhan Status in Hindi 

उसका हुसन गया कलेजा चीर ,
नयनों से छूटा एक तीर ,
वो मुस्कराई , नज़दीक आई , और
बोली ” राखी बन्धवाले मेरे वीर “

Beautiful Happy RakshaBandhan images of brother and sister with wishes in Hindi

आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नहीं time ही ऐसा है
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है

 Raksha Bandhan Status in Hindi 

हर लड़की को आपका इंतज़ार है
हर लड़की आपके लिए बेकरार है ,
हर लड़की को आपकी आरज़ू है ,
दोस्त ! ये आपका कमाल नहीं ,
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है

इसे भी पढ़े :-रक्षाबंधन के कुछ मजेदार स्टेटस हिंदी में

दो किलो प्याज,
एक किलो टमाटर,
एक लीटर पेट्रोल और
शगुन का एक डॉलर…
हैप्पी रक्षा बंधन

Treading

#Attitude quotes in Hindi

#Road पे #Speed_Limit…. #Exam में #Time_Limit…. #Love में #Age_Limit…. पर #हमारी…#दादागिरी में #No_Limit …

More Posts