Papa Ke Liye Shayari || Papa Ke Liye Shayari in English

Papa Ke Liye Shayari || Papa Ke Liye Shayari in English

Papa Ke Liye Shayari

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया ,
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया ।

ज़िम्मेदारियो से लड़े है बेझिझक मेरे पीछे खड़े होते होते
औरो के लिए खुदा मेरे लिए तो सिर्फ मेरे पापा बडे है

Papa Ke Liye Shayari in Hindi

Shayari Papa Ke Liye

वो ही देते है हमें धुप बारिश और हवा पापा आसमान है

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।

जिस घर में बेटियाँ पैदा होती हैं , उस घर का पिता राजा होता है ।
क्यूँकि …. परियाँ पालने की औक़ात हर किसी की नहीं ..

भले ही मुझे एक दिन मेरा प्रिंस मिल जाएगा , पर पापा आप हमेशा ही मेरे राजा रहोगे

Papa Hindi Shayari

बेटियों के लिए पापा क्या होते है ये सिर्फ बेटियां ही समझ सकती है

मंजिल दूर और सफर बहुत है , छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है ,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे ,
लेकिन ‘ पापा ‘ के प्यार में असर बहुत है !

चाहे कितने अलार्म लगा लो सुबह उठने के लिए एक पापा की आवाज़ ही काफ़ी है !

Papa Ko Khush Dekhna Duniya
Ki Sab Se Badi Khushi Hai ..

पिता के पैसे पर इतराने में क्या मज़ा , मज़ा तो तब है
जब पैसा आपका हो और इतराएं पिता ।

बेटे होने का फ़र्ज कभी तुम भी निभाना,
जब पिता ना कहे तो उनकी मजबूरी समझ जाना।

छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है,
मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं।

अपनी जवानी लुटाकर मेरा बचपन बनाया है ,
मेरे पिता ने मुझको जीवन जीना सिखाया है ।

नींद अपनी भुला के सुलाया हमकों,
आंसू अपने गिरा के हँसाया हमको,
लिए गोद में झुलाया हमको,
जीवन की हर ख़ुशी से पापा आपने मिलाया हमकों।

सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान,
जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।

जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,
वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।

सिमटती दिखे उन्हें मेरी ख्वाहिशे अगर,
दाल देते है पापा परदे अपनी निजी ज़रूरतों पर।

पापा के लिए स्टेटस
पापा के लिए स्टेटस शायरी
बाप बेटी का प्यार शायरी

Treading

#Attitude quotes in Hindi

#Road पे #Speed_Limit…. #Exam में #Time_Limit…. #Love में #Age_Limit…. पर #हमारी…#दादागिरी में #No_Limit …

More Posts