बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई, कुछ अपना ज़माना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई.
प्यार मे कितनी बाधा देखी, फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी.
खुशी से अपना दिल आबाद करना, हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना, बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी, यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।
ये ठंडी हवाएं , काली घटाएं , मस्त फिजाएं , हर बार ही कुछ कहती हैं, पर सुनाई जब देती हैं, जब वो साथ मेरे होती है।
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं, जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।
तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से, ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से।
निगाहें जब मिली उनसे तभी दिल हार बैठा हूँ, मैं उसपे वारने सब कुछ लिये तैयार बैठा हूँ, अगर इक बार कह दे वो कि आ जाओ मेरे दिल में, मैं दुनियाभर की रस्मों को भुलाने को भी बैठा हूँ।
इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा, जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे।
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
Love quotes in Hindi – Love Shayari | Heart Touching | Status | Images
Love quotes in Hindi