हिंदी शायरी दो लाइन – 2 Line Shayari – Two Line Shayari
हिंदी शायरी दो लाइन

मेरे हालात की बेहतरी के लिए, लाज़िम है कि मेरा हाल न पूछा जाए
जरा सी मोहब्बत कर ले मुझसे जरा सा हमनशीं बन जा, थोड़ा तो साथ दे मेरा फिर चाहे तो तू अजनबी हो जा.
किसी से नाराज होना मेरी फितरत में नहीं है, नाराज तो वो होते है जिन्हे खुद पर घमंड होता है.

किसी की आदत हो जाना, मोहब्बत होने से भी ज्यादा खतरनाक है
दिल लगाओ तो जुदा होने की हिम्मत भी रखना, क्योंकि जिंदगी में तकदीर के साथ सौदे नही होते,


2 line attitude shayari facebook

रहते है आसपास ही लेकिन साथ नहीं होते कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते
टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे।
इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते है चर्चे अगर उसकी बुराई पर हो तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं

Two Line Shayari in Hindi On Life

नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले।
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।
ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने,
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं।

अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।
मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।
Best Hindi Quotes
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,
बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका।

मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता,हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है।
आइना देख कर तसल्ली हुई, हम को इस घर में जानता है कोई।
वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर, आदत इस की भी आदमी सी है।
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा, क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा।
हिंदी शायरी दो लाइन
Recent Comments