सुप्रभात सुविचार हिंदी – Suprabhat Images – Good Morning images in Hindi
सुप्रभात सुविचार हिंदी
कहते हैं जिस व्यक्ति का प्रभात अच्छा होता है , उसका पूरा दिन अच्छा रहता है। सुबह-सवेरे का व्यवहार व्यक्ति के पूरे दिन की कार्यप्रणाली को प्रभावित करता है।
व्यक्ति सुबह के समय अर्थपूर्ण संदेश , सुविचार आदि को पढ़ना तथा कहना चाहता है। जिससे उसका दिन शुभ रहे तथा जीवन सुचारू रूप से चल सके। यहां आप सुप्रभात के संदेशों का संकलन प्राप्त कर सकते हैं।

नई सुबह, नई किरणें, नई आशा, नई उम्मीदें
नए रास्ते, इन सबके साथ आपको दिल से
सुप्रभात

अगर कल का दिन अच्छा था तो
रुकिए नहीं, हो सकता है,
आपकी जीत का सिलसिला बस
अभी शुरू ही हुआ हो।
सुप्रभात !

ये महज एक दिन नहीं है,
ये अपने सपनों को सच करने का
एक और मौका है।
सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो !

अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करें,
दोनों को कमाना मुश्किल है, लेकिन गवाना बहुत आसान।
एक दिन सागर ने नदी से पुछा- कब तक मिलती रहोगी मुझ खारे पानी से।
नदी ने हस कर कहा – जब तक तुझमे मिठास न आ जाये।

नाम हो चाहे ना हो श्रेष्ठ देना कभी बंद ना करें, आशा कम ही क्यों ना हो निराशा से बेहतर होती है।

सुबह का मतलब मेरे लिए सूरज का निकलना नहीं
बल्कि आपकी मुस्कुराहट से दिन शुरु होना है ।
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो !
किसी का भी उदय अचानक नहीं होता
सूर्य भी धीरे-धीरे निकलता है और ऊपर उठता है
जिसमें धैर्य और तपस्या होती है
वही संसार को प्रकाशित करता है।
प्रातः वंदन … आपका दिन मंगलमय हो ।

सुख, सुबह की तरह होता है,
जो माँगने पर नहीं जागने पर मिलता है ।
सुप्रभात।

Recent Comments