Sai Baba images – Saibaba HD Image – Sai Baba Photos Download Free
Sai Baba images

साईं तुम हो मेरे दीन-बन्धु, मात-पिता चरणों में तेरे हरपल हो मेरा नमन आप दे दो मुझे शक्ति अपार बाबा तुम दे दो मुझे भक्ति अपार बाबा.
जो करता विश्वास तुम पर बाबा, आता शरण में जब कोई आपकी बाबा,वो मिल जाये आपमें ही साईं गुरुवर, फिर आत्मा और शरीर का क्या हैं डर।

पारस छुए जो लोह खण्डकनक रूप सुहाये,मेरे “साईं” छुए जो पत्थर भीतो वो पारस हो कहलाये।
साईं के दर पर जो जाएँउसका बड़ा भाग्य है,साईं के भजन को सुनने काकहाँ मिलता सबको सौभाग्य हैं.
जिस पे भी हाथ रख दे मेरा साईं फकीरा,
वो पत्थर भी बन जाये पल में नायाब हीरा।
Sai Baba Status
साधक का काम बस यही है साई
चरण मन माही धरे अपनी सच्ची
मैया बिन बच्चे बिन बच्चे की
सुध कोण करे साई गीता
Recent Comments