Sad Shayari in Hindi For Love Bewafa Download – Dukhi Status
Sad Shayari in Hindi
तेरे इश्क ने दिया सुकून इतना कि,
तेरे बाद कोई अच्छा न लगे…!!
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर कि,
तेरे बाद कोई बेवफा न लगे…!!

उठा ली कलम तो कुछ खास लिख दूंगा
अपने दिल के सारे एहसास लिख दूंगा
मत बोल अभी कुछ लिखने को
नहीं तो तेरी बेवफाई का इतिहास लिख दूंगा

इस से पहले कि बेवफ़ा हो जाएं
क्यूँ न ऐ दोस्त हम जुदा हो जाएं

दिल से चाहनेवाले को भूलाना अगर आसान होता,
तो “ऐ-दिल” तेरा हम पर बहुत बड़ा एहसान होता,
ना कोई दिल टूटता और ना ही कोई परेशान होता..
बहुत खामोशी से गुजरी जा रही है जिन्दगी,
ना खुशियों की रौनक ना गमों का कोई शोर,
आहिस्ता ही सही पर कट जायेगा ये सफ़र,
ना आयेगा दिल में उसके सिवा कोई और।
ज़ख्म सब भर गए बस एक चुभन बाकी है,
हाथ में तेरे भी पत्थर था हजारों की तरह,
पास रहकर भी कभी एक नहीं हो सकते,
कितने मजबूर हैं दरिया के किनारों की तरह।
हमने प्यार मोहब्बत नहीं इबादत की है,
रस्मों और रिवाजों से बगावत की है,
माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं में,
उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है।
हमने प्यार मोहब्बत नहीं इबादत की है,
रस्मों और रिवाजों से बगावत की है,
माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं में,
उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है।

हमने प्यार मोहब्बत नहीं इबादत की है,
रस्मों और रिवाजों से बगावत की है,
माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं में,
उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है।
रात भर मुझको ग़म-ए-यार ने सोने न दिया,
सुबह को खौफ़-ए-शब-ए-तार ने सोने न दिया,
शमा की तरह मेरी रात कटी सूली पर,
चैन से याद-ए-कद-ए-यार ने सोने न दिया।
Recent Comments