Radha Krishna Love Quotes in Hindi With Images – Status – Shayari
Radha Krishna Love Quotes
Doston Aaj Ham यँहा हमारी इस पोस्ट में आपसे Beautiful Radha Krishna Status in Hindi शेयर कर रहे हैं, , Jaisa Kee Ham Sabhee Jaanate Hai ki जब कभी भी अमर प्रेम की दास्ताँ का जिक्र हुआ हैं, राधा कृष्ण की प्रेम कहानी सदियों से चर्चा में रही हैं। हिन्दू धर्म में सच्चे प्रेम की कहानी का उदाहरण हमेशा से राधा कृष्ण का मिलना और फिर बिछड़ जाना चर्चा में रही हैं क्युकी सच्चा प्रेम सिर्फ प्रेम को पाना या प्यार को खो देना नाम मात्र ही नहीं बल्कि सच्चा प्रेम तो अनमोल होता हैं जिसमे कुछ पाया नहीं जाता और कुछ भी खोया नहीं जाता। ऐसे ही राधा कृष्ण का प्यार भी बचपन से शुरू हुआ, परन्तु कभी उनका विवाह नहीं हो पाया, राधा कृष्ण बस प्रेमी प्रेमिका बनकर रह गए। Radha – Krishna Quotes, Status, Images For Facebook – WhatsApp Download And Share Free.
Radha Krishna Love Quotes in Hindi With Images

एक तुम्हारे ख्याल में हमने ना जाने कितने ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।।
जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान हैं, यह वही कृष्ण हैं जो राधा के दिल हर जगह विराजमान हैं।
प्यार में कितनी बाधा देखी, फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।


राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।


कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।

Radha Krishna Love Quotes
Recent Comments