Motivational Shayari in Hindi – Shayari on Life – Inspirational Shayari
Motivational Shayari
Motivational Shayari For Life In Hindi यह ऐसी शायरी है जो आपको पढने में तो अच्छी लगीगी ही पर उसके साथ आप भी जोश भी भर देंगे। Inspirational Shayari in Hindi: यदि आप अपने आप को प्रेरित करना चाहते हैं या आप अपने दोस्तों, प्रेमी, पति, परिवार के सदस्य या किसी को भी प्रेरित करना चाहते हैं तो शायरी उन्हें प्रेरित करने और उन्हें प्रेरणा देने का सबसे अच्छा माध्यम हो सकती है। यदि आप कम महसूस कर रहे हैं तो आप यहां मोटिवेशनल या इंस्पिरेशनल हिंदी शायरी पढ़ सकते हैं और अपने आत्म को प्रेरित कर सकते हैं। Motivational and Inspirational Shayari in Hindi With Images Download Free और Share With Facebook and Whatsapp Friends का एक संग्रह।
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।
बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है।
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के करम अच्छे होते है,
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसी ने इतिहास रचा है।
सीढियाँ उन्हें मुबारक हों,
जिन्हे सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है।
आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की,
मुझे भी जिद है, वही आशियां बसाने की
हिम्मत और हौंसले बुलंद है,
खड़ा हूँ अभी गिरा नही हूँ,
अभी जंग बाकी है, और मै हारा भी नही हूँ।
Recent Comments