Marriage Anniversary Wishes in Hindi Image – Quotes in Hindi
Marriage Anniversary Wishes in Hindi
Marriage is a beautiful aspect of life, every year, every married couple wants to celebrate the special anniversary day with love, remembering and thanking their partner for giving their love and lots of happiness. Is your wedding anniversary coming up? So you too can express your love to your partner by sending Happy Marriage Anniversary Quotes Status In Hindi, Happy Marriage Anniversary Shayari to your partner on this special day.

खाओ, पिओ, खुश रहो, शादी की सालगिरह आई है, कितनी खूबसूरत से तुम दोनों ने, अपनी हसीन दुनिया बनाई है…!!
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले, तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई… शादी की सालगिरह मुबारक हो।


रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक हो!
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं …
सालगिरह मुबराक!
Anniversary Wishes in Hindi

दिलों के मेल से बनता है,
ये शादी का रिश्ता,
सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता,
यही है हमारी शुभेच्छा।
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
आप दोनों हमारे अजीज है !
जो खुशियों में रंग भरते है !
आपकी जोड़ी सलामत रहे !
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है !
सालगिरह मुबारक !!
गहरा है ये शादी का रिश्ता,
है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं!!
||शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको ||
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
!!हैप्पी एनिवर्सरी!!
Recent Comments