Kidney in Hindi – kidney Meaning in hindi – किडनी का चित्र
Kidney in Hindi
kidney Meaning in hindi – वृक्क या गुर्दे
वृक्क या गुर्दे का जोड़ा एक मानव अंग हैं, जिनका प्रधान कार्य मूत्र उत्पादन (रक्त शोधन कर) करना है। गुर्दे बहुत से वर्टिब्रेट पशुओं में मिलते हैं। ये मूत्र-प्रणाली के अंग हैं। इनके द्वारा इलेक्त्रोलाइट, क्षार-अम्ल संतुलन और रक्तचाप का नियामन होता है।
kidney infection symptoms in hindi – किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण – चेहरे की सूजन चेहरे, पेट और पैरों में सूजन, किडनी की बीमारी की ओर संकेत करते है। …
भूख की कमी,मितली एवं उलटी भूख की कमी, मितली, उलटी, मुँह में असामान्य स्वाद लगना आदि कुछ आम लक्षण हैं। …
उच्च रक्तचाप, रक्तल्पता या एनीमिया और कमजोरी.
शरीर में खून की कमी, भूख में कमी, शरीर पर सूजन, उच्च रक्तचाप, .पेशाब में परेशानी, ठंड लगना, चिड़चिड़ापन, त्वचा में रैशेज, वजन बढ़ना, .थकान महसूस होना.
किडनी के बारे में पूरी जानकारी
kidney beans in hindi – राजमा को अंग्रेजी में रेड किडनी बीन्स के नाम से जाना जाता है। राजमा भारतीय व्यंजनों में बहुत लोकप्रिय है। जिस तरह राजमा चावल अपने स्वाद के लिए प्रसिद्ध है। उसी राजमा अपने गुणों के लिए प्रसिद्ध है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन और खनिज पाए जाते है। इसमें अधिक मात्रा में प्रोटीन होता है। जो स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है। यह कई तरह के बीमारियों के जोखिम को कम करता है।

kidney failure symptoms in hindi
किडनी में इंफेक्शन होने के कई कारण होते हैं। इनमें अनजाने में गंदा या इंफेक्टेड पानी पी लेना, कुछ ऐसा खा लेना जिसमें हार्मफुल बैक्टीरिया पनप चुके हों और हमें पता ना चला हो। साथ ही कई दवाइयों के खाने से हुआ इंफेक्शन भी किडनी को बीमार बना देता है।
किडनी खराब होने से पहले क्या संकेत – खून का दबाव बढ़ना, पेशाब में प्रोटीन का आना, शरीर में सूजन आना, खून में बार – बार शर्करा (ग्लूकोज) की मात्रा कम होना तथा डायाबिटीज के लिए इंसुलिन इंजेक्शन की मात्रा में कमी होना आदि डायाबिटीज के कारण किडनी खराब होने के संकेत होते है।
Kidney in Hindi
बार–बार पेशाब आना या उसकी मात्रा बढ़ जाना: रात में पेशाब होने की मात्रा या तो बढ़ जाती है या कम हो जाती है. रात को बार–बार उठकर पेशाब करने जाना. किडनी के अस्वस्थ्य होने का सबसे प्रहला और प्रधान लक्षण होता है
किडनी रोग के इलाज के लिए डाइट –
अनाज: गेहूं, चावल
दाल: मूंग
फल एवं सब्जियां: अनार, पपीता, शिमला मिर्च, प्याज, ककड़ी, टिण्डा, परवल, लौकी, तोरई, करेला, कददू, मूली, खीरा, कुंदरू, गोभी, शिमला मिर्च
अन्य: हल्का खाना, लहसुन, धनिया, पुदीना, जायफल, जैतून का तेल, सूरजमुखी का तेल, पतंजलि आरोग्य बिस्कुट
दिनभर में दो से तीन कप ग्रीन टी ले सकते हैं। पोषण से भरपूर भोजन और नियमित व्यायाम अच्छी सेहत के साथ वजन भी काबू रखता है, जो किडनी को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है। मैग्नीशियम किडनी के लिए जरूरी तत्व है। मैग्नीशियम वाली चीजें, जैसे कि गहरे रंग की सब्जियों का नियमित सेवन शरीर में कई रोगों के लिए फायदेमंद है।
Kidney in Hindi
किडनी में इन्फेक्शन का घरेलू इलाज – काला नमक खाएं, इससे रक्त संचार में अवरोध दूर होता है। किडनी खराब हो तो ऎसे खाद्य-पदार्थ न खाएं, जिनमें नमक व फॉस्फोरस की मात्रा कम हो। पोटेशियम की मात्रा भी नियंत्रित होनी चाहिए। ऎसे में केला फायदेमंद होता है।
दाल आदि में छोंक या तड़के के लिए इस्तेमाल होने वाला जीरा भी किडनी की सफाई में बड़ा फायदेमंद है. नींबू के 4-5 स्लाइड के साथ जीरा और धनिया मिलाकर घर में एक डिटॉक्सीफाई ड्रिंक तैयार किया जा सकता है. किडनी की तेजी से सफाई करने के लिए ये ड्रिंक बेहद कारगर है. एक लीटर पानी को हल्की आंच पर उबालें.
Kidney in Hindi
किडनी का चित्र

Recent Comments