Karwa Chauth Images – Karwa Chauth Status in Hindi 2020 – Husband wife
Karwa Chauth Images
करवा चौथ 2020
4 नवंबर
करवा चौथ पूजा मुहूर्त- 17:29 से 18:48
चंद्रोदय- 20:16
चतुर्थी तिथि आरंभ- 03:24 (4 नवंबर)
चतुर्थी तिथि समाप्त- 05:14 (5 नवंबर)
करवा चौथ 2020 4 नवंबर को है। करवा चौथ भारतीय दुल्हनों द्वारा अपने पति के लंबे जीवन के लिए मनाया जाता है। वे पूरे दिन उपवास करते हैं और करवा चौथ का चांद देखते हैं। करवा चौथ कथा यहां पढ़ें। हम भारतीय संस्कृति के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक, करवा चौथ की शुभकामनाएं साझा करने जा रहे हैं। हमने कुछ मजेदार करवा चौथ स्थिति को हिंदी में सूचीबद्ध किया है और पति के लिए उत्कृष्ट इच्छाओं को साझा किया है। इन स्थिति का उपयोग करके या अपने पति को इन अद्भुत करवा चौथ की शुभकामनाएं भेजकर आप उसे विशेष महसूस करा सकते हैं और उसके प्रति अपना सच्चा प्यार व्यक्त कर सकते हैं।

करवा चौथ आया है, खुशियां हजार लाया है,
यह सुहागन ने चांद से थोड़ा सा रूप चुराया है!
हैप्पी करवा चौथ
सूरज ने पूछा हे फूलो से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ कहा,
आज प्यारा सा करवा चौथ हे…
आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल !!!

Karwa Chauth Hindi Shayari
करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि,
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया हैं
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये ,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए ,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में ,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे
Karwa Chauth Status For Wife
इस जीवन मे मुझे जो मिला है तेरा साथ,
दुःख सारे मिट गए , हुआ खुशियों का आगाज…!!
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत

आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई,
आज फिर निखरेगा रूप मेरे प्यार का!
हैप्पी करवा चौथ
सुख-दुख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे!
हैप्पी करवा चौथ
बिना खाए पिए व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा है,
हम यूंही प्रेम बंधन में बंधे रहे,
मेरे दिल की बस यही आशा है!
शुभ करवा चौथ
हाथों में रंग बिरंगी सतरंगी,
चूड़ियां है सजाए गोरी सजनी,
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी!
करवा चौथ की हार्दिक बधाई बधाई

सुंदरता की प्रतिस्पर्धा अपने पूरे शबाब पर है..
आज एक चाँद दूसरे चांद के इंतजार में है..!!
शुभ करवा चौथ
चांद की रोशनी ही पैगाम है लाई आपके लिए मन में खुशियां हैं छाई
सबसे पहले आपको हमारी तरफ से करवा चौथ की ढेर सारी बधाई!!
धन्य वह देवी जो पति सुख हेतु व्रत पावे,
धन्य वह जो देवी रूप पत्नी पावे,
धन्य वह स्वरूप जो मनुष्यता का दीप जलावे.
करवा चौथ की शुभकामनाएं!!
Karwa Chauth Message For Husband In Hindi
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत.
जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए।
हम तो बैठे है आपके इंतजार में,
आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए।
हैप्पी करवा चौथ!
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं एक होकर,
आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!
Recent Comments