Indian Army Status Hindi – एटीट्यूड आर्मी स्टेटस इन हिंदी
Table of Contents
Indian Army Status Hindi
जिगर में आग है अब हम आंच से नहीं डरते
बांध लिए कफ़न अब हम काल से नहीं डरते!
ऐ बुजदिल ए नमकहराम, तू ध्यान से सुन ले की
हम एक हिन्दुस्तानी है जो किसी का उधार नहीं रखते!!
शेर सा जिगर और गजब के शौक रखता हूँ, अपने देश के खातिर हथेली पर जान रखता हूँ!
कल रात बड़ी शिद्धत से दुश्मनों की तबाही मांगी थी,
मगर बाद में पता चला वो तारा एयर फ़ोर्स के लड़ाकू विमान की लाइट थी!
Royal Attitude Indian Army Status in Hindi
देश के लोगों की खुशियों के लिए जो अपनी ख़ुशी भी त्याग दे,
ऐसा दम एक फौजी ही रख सकता है।
अगर तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश करोगे,
तो हम तुम्हारे घर में घुस के तुम्हे मारेंगे।
फौजी है जिंदगी हमारी अंत इसी में होगा,
बारूद बन कर चिता जलेगी कफन वर्दी का होगा।
आसान नहीं है फौजी बनना,
रगो में जज्बात की जगह लोहा भरना पड़ता है।
आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है,
लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है।
या तो मैं तिरंगा फहरा के आऊंगा,
या फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा।
Best Indian Army Status Hindi For Army Soldiers
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
ज़िन्दगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है,
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।
इंडियन आर्मी स्टेटस
वतन से बढ़कर कोई सनम नहीं होता और तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता। #भारत माता की जय
हमारे फौजी भाई क्या मिसाल रखते हैं ये छोटे से बटुए में पूरा परिवार और दिल में हिन्दुस्तान रखते हैं।#जय हिन्द
आज़ादी का जश्न हम आज भी इस लिए बनाते हैं क्योंकि आज भी कई बदन तिरंगे में लिपट कर आते हैं। #भारत माता की जय
पूरी रात जागने वाले जरूरी नहीं आशिक़ ही हो, वो हिन्दुस्तान पर मर मिटने वाले जवान भी हो सकते हैं। #Respect Indian Army
कौन कहता है पहली नज़र में इश्क़ नहीं होता, वतन से हुआ था अब तक वफ़ा निभा रहा हूँ।#जय हिन्द
हम जीत के लिए लड़ते हैं और हमेशा नाकआउट से ही जीतते हैं क्योंकि जंग में उपविजेता नहीं होता। #Indian_Army
आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनामी ना होने देंगे
बच्ची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे !
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुश नसीबी है मिली जिंदगी इस चमन में
भुला ना सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्मों में .
Recent Comments