Independence Day Quotes 2020 15 August in Hindi – English With Images
Independence Day Quotes 2020
सबसे पहले आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
हमारे लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
15 अगस्त 1947 से हर साल मनाया जाता है,
इस दिन देश का संविधान लागू हुआ,
जो शासन की लोकतांत्रिक प्रणाली को चिह्नित करता है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
एक ‘स्वतंत्रता’ भारत अंग्रेजों से स्वतंत्रता के लिए लगभग 200 वर्षों
के संघर्ष का परिणाम था। इस अवधि में कई उल्लेखनीय
व्यक्तित्व दिखाई दिए जो स्वतंत्रता आंदोलन के लिए खड़े थे।
प्रत्येक और हर भारतीय 74 वें स्वतंत्रता दिवस
को मनाने के लिए काफी उत्साहित है।
तो देशभक्ति से भरे इस महत्वपूर्ण दिन
को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने के लिए,
यहाँ कुछ बधाई और संदेश हैं।

Freedom was taken by the blood that was given. Happy Independence Day.

Happy Independence Day Sms, Shayari, 74th Happy Independence Day Quotes, Messages, Wishes Poems on 15 August 2020, Indian Flag Tiranga Sms, Desh Premi Kavita lines in Hindi and English, Heart Touching Swatantra Diwas Sms, Happy Independence Shayari, Patriotic Poems, Wallpapers Greetings Images. 15th August 74th Independence Day 2020 ? … Vande Matram….Bharat Mata ki.. Jai

जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं…।वन्देमातरम !! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।
जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।
जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।
Vande Matram
Recent Comments