Hindi Attitude Status Quotes & Images For Instagram | WhatsApp
Hindi Attitude Status Quotes
इज्जत किया करो हमारी वर्ना गर्लफ्रेंड पटा लेगी तुम्हारी

“तेरे ’Attitude’ से लोग जलते होगे मगर मेरे ’Attitude’ पर तो लोग मरते है।”
“मेरा Attitude भगवान् का दिया तोहफा है…कोई मुझसे ये छीन नहीं सकता।”
“मुझे खैरात में मिली ख़ुशियाँ अच्छी नहीं लगती, मैं अपने ग़मों में भी रहता हूँ नवाबो की तरह।”

“इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन, क्योंकि तेरी जवानी से ज़ादा, हमारे तेवर गरम है।”
“प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है…अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है।”
“दोस्त कहते है..भाई, तेरा जैसा कमीना नही देखा कभी, मैंने बोला भाई कभी देखोगे भी नहीं.. सिर्फ एक ही बचा है।”

तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ…
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ
सब बोलते है यार बता Bro कैसी है Vo
तो यारों सुनो दिखने मैं भोली है, लेकिन बंदूक कि गोली है.!!
“इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ !
लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि खुद बिक
जाऊं !!”
“जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ !
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है !!”
ज़ुबान कड़वी ही सही मगर साफ़ रखता हुं।
कौन, कहाँ, कब बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ।
“इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना !
हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते थे !!”
मोबाइल में घण्टे घण्टे भर म्यूजिक सुनने में भी
वो मज़ा नही आता…
जो क्लास के बेंच पर खुद तबला बजाते हुए गाना गाने में आता था…
Look ही Attitude वाली है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे
घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है
मैं जानता हूं कहां तक उड़ान है उनकी,
मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं..!!
“इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना !
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो !!”
Recent Comments