Gulzar Shayari in Hindi 2 Lines on Life – गुलज़ार शायरी इन हिंदी – Sad – Image
Gulzar Shayari in Hindi

आइना देख कर तसल्ली हुई
हम को इस घर में जानता है कोई
कल का हर वाक़िआ तुम्हारा था
आज की दास्ताँ हमारी है

इतना क्यों सिखाये जा रही हो ज़िंदगी
हमें कौन सी सदियाँ गुज़ारनी है यहाँ
मिलने जो पहुंचा मैं दुश्मनो के घर
वहां अपने ही दोस्तों से मुलाक़ात हो गयी
जब मिला शिकवा अपनों से ही तो ख़ामोशी ही भली
अब हर बात पे जंग हो यह जरुरी तो नहीं

मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता हूँ
मगर रोज़ सुबह ये मुझ से पहले जाग जाती हैं
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते हैं
ये रोटियाँ हैं ये सिक्के हैं और दाएरे हैं
ये एक दूजे को दिन भर पकड़ते रहते हैं
Love quotes in Hindi – Love Shayari | Heart Touching | Status | Images
हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में
रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया

वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं
शोर की तो उम्र होती हैं
ख़ामोशी तो सदाबहार होती हैं
Recent Comments