Gulzar quotes in Hindi – Love | Life | Zindagi | Gulzar Shayari With Images
Gulzar quotes
शाम से आँख में नमी सी है, आज फिर आप की कमी सी है. दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले, नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है
ज़िन्दगी गुलज़ार है
यूँ तो हर पल एक बदलाव है,
कभी सहज तो कभी जबरन,
कभी ख़ुशनुमा तो कभी ग़मगीन (grieved),
मगर फ़ितरत इंसान की,
कुछ ऐसी होती है,
की पतझड़ में बहार की हसरत,
और बहार में पतझड़ का उर्स (yaad),
और पल यूँही बीत जाते हैं,
अधूरे से, बे इत्मेनानी (dissatisfaction) से,
और इंसान भागता रहता है,
ता उम्र ना जाने कौनसे पल की चाहत में,
ये भूलकर की,
एक अलग ही खूबसूरती बंजर में भी होती है,
कुछ बची ज़िन्दगी पतझड़ में भी होती है,
और पतझड़ है आज,
तो कल आनेवाली बहार है,
ये ज़िन्दगी के पहलू हैं,
बदलते रहते हैं,
बस ये जान लो,
हर पहलू में भी,
ये ज़िन्दगी गुलज़ार है

मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,
बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका।
Gulzar Shayari

मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता,हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है।

आइना देख कर तसल्ली हुई,
हम को इस घर में जानता है कोई।

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर, आदत इस की भी आदमी सी है।

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा, क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा।

Ham Ne Aksar Tumhari Raahon Me Ruk Kar Apana Hi Intzaar Kiya..

Aap Ke Baad Har Ghadi Ham Ne, Aap Ke Sath Hi Guzari Hain..

Kuchh Alag Karana Ho To, Bheed Se Hat Ke Chaliye, Bheed Sahas Deti Hain, Magar Pahachaan Chhin Leti Hain..
Achchi Kitabe Aur Achche Log Turnt Samajh Me Nahi Aate, Unhe Padhana Hota Hain..
मैंने दबी आवाज़ में पूछा? मुहब्बत करने लगी हो?नज़रें झुका कर वो बोली! बहुत।
कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत,मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना।
मैं दिया हूँ! मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं, हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं।
बिगड़ैल हैं ये यादे, देर रात को टहलने निकलती हैं।
Suna Hain Kafi Padh Likh Gaye Hoo Tum, Kabhi Wo Bhi Padhon Jo Ham Kah Nahi Pate Hain..
उसने कागज की कई कश्तिया पानी उतारी और, ये कह के बहा दी कि समन्दर में मिलेंगे।
Kabhi Zindagi Ek Pal Me Guzar Jati Hain, Aur Kabhi Zindagi Ka Ek Pal Nahi Guzarata..
Ham To Ab Yaad Bhi Nahi Karate, Aap Ko Hichakiyan Lag Kaise Lagi?
Gulzar quotes
Recent Comments