Good Night Shayari – Good Night Love Shayari in Hindi Photo
Good Night Shayari

एक बार जान मांग कर तो देखो एक बार याद कर के तो देखे
अगर हम ना आये तो समझ लेना कि
सहेजादा सो रहा है और मोबाईल साईलेन्ट पर है
गुडनाईट
फूलों की तरह महकते रहो
सितारों की तरह चमकते रहो
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो
शुभ रात्रि

मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना
साथ गुज़रे पल को दिल में बसा लेना
चाहे ना आओ दिल में
मगर मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना
Good Night
Good Night Shayari in hindi

आप हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं
यह दिल से कहते हैं हम
इसलिए आपको रोज़ याद करते हैं हम
बाकी कुछ कहें या ना कहें
रात को शुभ रात्रि कहते हैं हम “Good Night”
Raat hui wo sone chale
Mithe sapno me khone chale
Ae chand unhe mithi-mithi lori suna dena
Jab wo reply na de to palang se gira dena
Good night Sweet Dreams

हर रास्ता एक सफर चाहता है
हर मुसाफिर एक हमसफ़र चाहता है
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है
शुभ रात्रि
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो
शुभ रात्रि
सूरज का ढलना भी जरूरी है
चाँद का निकलना भी जरूरी है
ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर
इनका साथ देना भी जरूरी है
शुभ रात्रि
Good Night Shayari in Hindi Font

झील सी गहरी नींद आपको आये
चाँद सा मुखड़ा गुरु जी का सपनो में आये
जब नींद से उठ के सुबह आप मुस्कुराये
तो सारी खुशियाँ आपकी झोली में समां जायें
#Good Night

आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ
सोने का हुआ है वक्त अभी
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ
Good Night
पलकों में कैद कुछ सपने हैं
कुछ बैगाने और कुछ अपने हैं
ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में
कुछ लोग हमसे दूर होकर भी कितने अपने हैं“ Good Night”
आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो
ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने की होती है
तो इन आखो को थोडा आराम देने का वक़्त आ गया है
शुभ रात्रि
Good Night Shayari Wallpaper Download

Recent Comments