Good Morning Shayari Image – Good Morning image in Hindi
Good Morning Shayari Image






सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया!!
? GOOD MORNING ?
सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो,
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए ,
संसार की हर खुशिया आपके पास हो
? GOOD MORNING ?
चेह चहाती चिड़िया, खूबसूरती से भरा सवेरा
फूलो और कलियों ने आपके लिए रंग बिखेरा
किरने कह रही है जग जाओ
आपकी झलक के बिना कुछ नहीं हैं पूरा
? GOOD MORNING ?
ज़िन्दगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो
हर दुःख के बाद सुख का इंतजार करो
वो दिन भी जरुरु आएगा
जिसका बेसब्री से इंतज़ार हैं
ऊपर वाले पर भरोसा और सही वक़्त का इंतज़ार करो? GOOD MORNING ?
अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नज़र आती है
कूछ इस क़दर खो जाते है
तेरे यादों में की हर दफ़ा मेरी चाय ठंडी हो जाती है!
?GOOD MORNING DEAR?
बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती
अपनी तो आदत ही ऐसी हैं
आपको Good Morning किये बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती
?GOOD MORNING DEAR?
Recent Comments