Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi – Ganesh Chaturthi images – Photo 2020
Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi
Ganesha Chaturthi on Saturday, August 22, 2020
Madhyahna Ganesha Puja Muhurat – 11:06 AM to 01:42 PM
Duration – 02 Hours 36 Mins
Ganesha Visarjan on Tuesday,
September 1, 2020 Time to avoid Moon sighting – 09:07 AM to 09:26 PM Duration – 12 Hours 19 Mins
“गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला भाला है। जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत, उसे इन्ही ने संभाला हैं। हैप्पी गणेश चतुर्थी
“गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं, सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं। जो भी जाता हैं गणेश के द्वार, कुछ न कुछ जरुर मिलता हैं। गणपति बाप्पामोरया

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिन काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी , Happy Ganesh Chaturthi

धरती पर बारिश की बूंदे बरसे, आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे। गणेश जी बस यही दुआ है तुम खुशी के लिए नहीं, खुशी आप के लिए तरसे। हैप्पी गणेश चतुर्थी

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंड महाकाया जो
अपने हर भक्त से प्यार है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!


चलो खुशियो का जाम हो जाए, लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए, खुशिया बाँट के हर जघा आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए… Happy Ganesh Chaturthi

गणपती बप्पा मोरया, मंगल मुर्ती मोरया !!
श्री सिद्धियिनायक नमो नमः !!
आया रे आया “गणेशा” आया , गजानन आया और रिद्धि सिद्धि लाया..
तूने ही बांधी हम सबकी दोरिया , गणपती बप्पा मोरिया !!
गर्व से ढोल बजाते है और बप्पा को भी नचाते है..
इसलिए तो कहता हूँ, गणपति बप्पा मोरया !!
आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर..
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी !!

Recent Comments