Crush Meaning in Hindi – Meaning of Crush in Hindi
Crush Meaning in Hindi
क्रश का अर्थ क्या है? – क्रश भी एक ऐसा शब्द है । क्रश का मतलब होता है, वो लड़का या लड़की, जिसपर आपका दिल आया हुआ हो, लेकिन आपने उससे ऐसा कहा नहीं हो । वैसे तो इस शब्द का मतलब होता है नई जवानी का पहला प्यार ।
crush वर्ड का यूज़ love यानि प्यार-मोहब्बत के क्षेत्र में क्या जाता है, आजकल के नौजवान, युवा पीड़ी इस शब्द का यूज़ साधारण बोल चाल में भी करते हैं। आज इंडिया में भी ये बहुत पोपलर हो चूका है। यहाँ तक की सोशल मीडिया जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram आदि पे भी इस शब्द का इस्तेमाल बहुत जादा किया जाता है।
क्रश का मतलब – Crush Meaning in Hindi
अगर कोई व्यक्ति आपको एक नजर में पसंद आ जाये, उसके लुक्स आपको अपनी तरफ अट्रैक्ट करें तो उसे क्रश कहते हैं। क्रश हमेशा आपको अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है। मगर आप किसी भी क्रश को परमानेंट पार्टनर नहीं बना सकते। साधारण भाषा में क्रश को प्यार नहीं कहा जा सकता। क्रश ज्यादातर लुक पर निर्भर रहता है। क्रश कुछ समय के लिए होता है,और समय पर आपका क्रश एक व्यक्ति से ज्यादा पर भी हो सकता है। क्रश सिर्फ हमें पसंद होता है और उससे कभी प्यार नहीं किया जा सकता।
तुम पर मेरा दिल आया था - You are my crush Meaning in Hindi
सामान्यतः Crush(क्रश) का हिन्दी में मतलब कुचलना, पिसना, निचोड़ना या दबाना होता है लेकिन इसके अलावा Crush के और भी मतलब होते है जैसे प्यार में Crush, किसी को पहली बार देखने पर Crush आदि| अगर Crush को noun के रूप में देखते है तो इसका मतलब जमघट, दबाव या टक्कर होता है और अगर Crush को verb के रूप में देखते है तो इसका मतलब चूर-चूर करना, कुचल देना होता है जैसे- A Pestle is a Tool Used to Crush Materials in a Mortar.
Crush Meaning in Hindi Related to Love – एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग किसी अन्य व्यक्ति, सहपाठी, या मित्र के लिए विशेष भावनाओं का वर्णन करने के लिए किया जाता है जिसे आप वास्तव में पसंद करते हैं जैसे- I Think Deepak has a Crush on his Neighbor Love में क्रश का मतलब है की आप किसी को देखते ही उस पर आकर्षित हो गये है, आपका मन करता है की आप उस व्यक्ति से बात करे लेकिन ये Crush प्यार नहीं है क्योकि क्रश और प्यार में एक अंतर है की प्यार में आपको सामने वाले की अच्छाइयां और बुराईयां दोना नजर आती है लेकिनं Crush में केवल अच्छाइयां ही नजर आती है|
Recent Comments