Bhole Baba Image With Quotes – Sawan Shayari Hindi Download
Table of Contents
Bhole Baba Image With Quotes
कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है
हर भक्त के लिए आप
और हर भक्त आपके लिए खास है
जय भोले बाबा!
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेबाबा का पुजारी हूँ।
जय भोले बाबा!
Bhole Baba Whatsapp Image Download
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता है,
मैं जो भी मांगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता है।
जय शंभो!
जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय।
ॐ नमः शिवाय!
भोले बाबा स्टेटस इन हिंदी
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है
तेरी रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती हैं
लेता है जो दिल से भोले बाबा का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।
जय-जय भोलेनाथ!
Recent Comments